भव्य कलश यात्रा के साथ देवली में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू 

Advertisements

भव्य कलश यात्रा के साथ देवली में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : देवली पंचायत के नेरो गांव स्थित श्री श्री 108 शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई । जलयात्रा नवनिर्मित मंदिर से शुरू होकर जीटी रोड, नेरो मोड़ होते हुए खुदिया नदी तक गई । इसमें 751 महिलाएं एवं कन्याएं सर में कलश लेकर चल रही थी । खुड़िया नदी में जल भरने के बाद कलश शोभायात्रा मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सिंदरी विधायक बबलू महतो विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। मौके पर मंदिर समिति की अध्यक्ष अनंत मंडल, मुखिया शांति राम रजवार, जगत महतो, लालमोहन महतो, फटीक मंडल, अनूप मंडल, हराधन मंडल, धरनीधर मंडल, शांति राम मंडल, विजय कृष्ण दा, दीनबंधु दा, रमेश मंडल , निर्मल मंडल, फणि मंडल, शांतिराम मंडल, सचिन मंडल समेत 16 आना दीगर सक्रिय है। मुख्य यजमान अनंत मंडल तथा पूर्व मुखिया छन्दा मंडल तथा आचार्य बलदेव मिश्र, नयन मिश्रा व देवनंदन पाठक हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनंत मंडल ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को बेदी निर्माण, बेदी पूजन एवं रात्रि में जय जागरण म्यूजिकल ग्रुप का भक्ति जागरण, बुधवार को जलाधिवास, पुष्पाधिवास एवं फलाधिवास तथा नगर भ्रमण होगा । गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण, शुक्रवार को हवन, पूर्णाहुति एवं भंडारा लगेगा। इसी रात दुर्गापुर की कलाकार राधारानी दास बांग्ला कीर्तन करेगी । इस आयोजन में समस्त ग्रामीण का योगदान है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top