
भोलाटांड़ ल मुख्य मार्ग कीचड़मय, ग्रामीण परेशान विधायक से की तत्काल समाधान की मांग
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत बांध पंचायत के भोलाटांड़ गांव का मुख्य संपर्क पथ इन दिनों पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता रामेश्वर तुरी के घर से लेकर मधुबन पांडेडीह मुख्य सड़क तक जाता है, जिसकी लंबाई करीब पांच मीटर है, लेकिन यही एकमात्र रास्ता अब आवागमन में बाधा बन गया है।
गांव के तेजो महतो, बासुदेव महतो, नरेश महतो, गणेश सोरेन समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण रास्ते में घुटनों तक कीचड़ हो चुका है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक कामकाज में निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने करीब एक साल पहले गिरिडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू को इस सड़क निर्माण के लिए आवेदन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि चुनावी समय में वादे किए जाते हैं, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि जब तक पक्की सड़क नहीं बनती, तब तक इस रास्ते को किसी अस्थायी माध्यम से चलने लायक बनाया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।