Advertisements

भोक्ता मेला : पीठ पर लोहे की किल चुभोकर कार खींचते रहे श्रद्धालु
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद :
बलियापुर के पहाड़पुर गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को भोक्ता मेला धूमधाम से आयोजित किया गया। सुबह से ही मेले में सैकड़ों लोग जुटे। भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शिव भक्तों ने अपने शरीर के विभिन्न अंगों में लोहे की किले चुभो कर नाचते गाते रहे। मेला स्थल पर स्थापित भोक्ता खूंटा के लट पर लटककर घूमते रहे। इस दौरान शिव भक्तों द्वारा अपने पीठ पर लोहे की किल चुभोने के पश्चात लोहे की किल में रस्सी के सहारे चार पहिया वाहन को खींचते देखे गए। मेले में पहुंचे लोगों ने इसकी काफी सराहना की। भोक्ता मेला में प्रखंड प्रमुख आशा देवी, मुखिया दिलीप महतो, पूर्व मुखिया ए देवी, महावीर महतो, हीरो चरण महतो, सुजन महतो समेत सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।