Advertisements
























































भक्तों ने कलश रथ यात्रा का किया स्वागत

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सौजन्य से शांति कुंज हरिद्वार से विश्व दर्शन के लिए निकली दिव्य आखंड ज्योति कलश रथ यात्रा सोमवार को जामाडोबा , झरिया, कोयरीबांध, चिल्ड्रेंस पार्क, 4 नंबर होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। जहां पूजा-अर्चना किया गया।
रथ यात्रा पहुंचने पर स्थानीय भक्तों ने कलश रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि गालयज्ञ एवं श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक संपन्न कराने को लेकर आठ बहन, भाइयों की टोली शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंची है।



