


भेलाटांड़ बस्ती में मिले डायरिया प्रभावित छह नए मरीज,
चार मरीज टाटा फीडर अस्पताल भेलाटांड़ में भर्ती, दो को भेजा गया सदर अस्पताल,
सीएस ने दिए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): नगर निगम के वार्ड छह अंतर्गत भेलाटांड़ बस्ती में गुरुवार को छह नए मरीज मिले। पीड़ितों में युधिष्ठिर कुमार महतो (18 वर्ष), गीता देवी (35 वर्ष), गंगिया देवी (52 वर्ष), सुषमा देवी (42 वर्ष), रोहन कुमार महतो (18 वर्ष) तथा आयुष कुमार (7 वर्ष) शामिल है। इनमें से युधिष्ठिर, गीता, गंगिया तथा सुषमा का इलाज टाटा फीडर अस्पताल भेलाटांड़ में चल रहा है, जबकि रोहन व आयुष को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएस पहुंचे प्रभावित गांव
सिविल सर्जन डा. आलोक विश्वकर्मा भेलाटांड़ बस्ती पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। सीएस ने टाटा स्टील व टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारियों से पूछा कि नजदीकी व लीज होल्ड क्षेत्र का गांव होने के बावजूद कंपनी के अस्पताल में जरूरतमंदों को भर्ती क्यों नहीं किया जा रहा है। ऎसी शिकायत ग्रामीणों की ओर से मिली है। कंपनी के अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर सीएस ने इमरजेंसी की स्थिति में पीड़ितों का इलाज करने का निर्देश दिया। सीएस के निर्देश के बाद ही चार मरीजों को भेलाटांड़ अस्पताल में भर्ती किया गया।
उन्होंने भेलाटांड़ बस्ती के सामुदायिक भवन को शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिया ताकि सप्ताह में तीन से चार दिन तक यहां स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा सके। उन्होंने प्रभावित गांव की आबादी का आकलन कर साहियाओं को घर-घर सर्वे करने का निर्देश दिया। प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।