भौंरा में जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरित

Advertisements

भौंरा में जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरित
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): धनबाद के सांसद ढुलू महतो के निर्देश पर भौंरा एरिया के एटक सचिव सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री गफ्फार अंसारी व उनकी पत्नी शबनम परवीन ने गुरुवार को महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। दोनों ने छठ को लेकर 500 गरीब महिलाओं को साड़ी प्रदान की।  इस अवसर पर गफ्फार ने कहा की जिस प्रकार सांसद गरीबों का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार  वह भी भौंरा में गरीबों का ध्यान रखते है।

शबनम परवीन ने कहा की पर्व के अवसर पर व्रतियों को समाग्री की कमी नहीं होने दी जायेगी। पर्व के दिन दूध, फल का भी वितरण किया जायेगा। मौके पर बीज रजक, सूरज हाड़ी, अरुण पासवान, हैदर अंसारी आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top