

भारतीय कला व संस्कृति के संरक्षण के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
डीजे न्यूज, लक्ष्मी नगर, दिल्ली :
अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, लक्ष्मी नगर में आज एक भव्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निगम पार्षद अल्का राघव ने कहा कि तरुण मित्र परिषद भारतीय कला व संस्कृति को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि नन्दिनी जैन के निर्देशन में आयोजित इस नृत्य प्रतियोगिता में लगभग 20 बाल कलाकारों ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल में नीता जैन, श्वेता जैन एवं बबीता जैन शामिल थीं। निर्णायकों ने डिम्पल जैन, आद्रिका जैन एवं अनिका जैन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि अल्का राघव द्वारा विशेष उपहार प्रदान किए गए। साथ ही परिषद की ओर से सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजय जैन ने किया। इस अवसर पर परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन, मंदिर अध्यक्ष संजय जैन, शुभम जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
