Advertisements




भारत बंद का बलियापुर में व्यापक असर
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध संयुक्त मोर्चा द्वारा बुधवार को आहुत भारत बंद का बलियापुर में भी असर देखा गया। इस दौरान बलियापुर क्षेत्र के एसबीआई बैंक शाखा को छोड़ यूको बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, ग्रामीण बैंक की शाखाएं बंद रहीं। वहीं भारत बंद को सफल बनाने के लिए भाकपा माले के प्रखंड सचिव गणेश महतो के नेतृत्व में दर्जनों माले कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ बलियापुर बाजार चौक पहुंचे और चौक को जाम कर दिया। जिससे विभिन्न सड़कों का आवागमन अवरुद्ध हो गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक सड़कों का आवागमन बाधित रहा।


वही बलियापुर- सिंदरी रोड स्थित सरिशकुंडी मोड के पास विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच के अमृत महतो के नेतृत्व में सड़क पर आवागमन करीब 1 घंटे तक बाधित रखा।
