भारी बारिश को लेकर जामताड़ा उपायुक्त ने 11 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों को किया बंद

Advertisements

भारी बारिश को लेकर जामताड़ा उपायुक्त ने 11 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों को किया बंद

डीजे न्यूज, जामताड़ा :

भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त अलर्ट के अनुसार जामताड़ा जिले में अगले 24 घंटों के भीतर भीषण और लगातार भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। जामताड़ा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रवि आनंद (भा.प्र.से.) ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले के कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी, निजी एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों को दिनांक 11 जुलाई 2025 (गुरुवार) को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

 

उपायुक्त ने बताया कि भारी वर्षा से जन-जीवन विशेषकर विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

 

साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं। सभी विद्यालयों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश भी समय-समय पर जारी किए जाएंगे। साथ ही उपायुक्त ने चेतावनी दी कि यदि किसी विद्यालय या संस्था द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top