
भाजपा विधायकों ने किया बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण
बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और बरकट्ठा विधायक अमित यादव के पहुंचने से चिकित्सकों व कर्मियों में हड़कंप
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो और बरकट्ठा के भाजपाविधायक अमित कुमार यादव ने शनिवार को बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ट्रामा सेंटर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक अस्पताल आने की सूचना से कर्मियों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
विधायक ने जांच की चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति
विधायक नागेंद्र महतो ने सबसे पहले चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया और अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया और साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
मरीजों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश
विधायक ने अस्पताल कर्मियों को मरीजों और उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने का निर्देश दिया। उन्होंने भर्ती मरीजों को प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और अस्पताल की साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित करने का निर्देश दिया।
दोन्दलो उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण
इसके बाद विधायक नागेंद्र महतो और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने बगोदर प्रखंड अंतर्गत दोन्दलो में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिक्षकों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल की छात्राओं की समस्याओं को भी सुना और उन्हें समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपस्थित थे कई गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी विनय कुमार, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, जिप प्रतिनिधि माथुर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा नेता राजू सिंह, मुखिया तुलसी तलवार और स्कूल की शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थीं।