
भाजपा स्थापना दिवस को लेकर सरिया में पूर्व सांसद की हुंकार, हेमंत सरकार पर बोला तीखा हमला
डीजे न्यूज, सरिया,गिरिडीह :
कोडरमा के पूर्व सांसद एवं भाजपा के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रबिन्द्र कुमार राय ने शनिवार को सरिया स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर पार्टी के 45वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि इस वर्ष 6 अप्रैल को रामनवमी के साथ-साथ भाजपा का स्थापना दिवस भी है। ऐसे में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं और आमजन से अपील है कि वे इस पर्व को उत्सव की तरह मनाएं।
डॉ. राय ने कहा कि 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक भाजपा स्थापना सप्ताह मनाया जाएगा।
6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता अपने घर और कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराकर “बीजेपी फॉर विकसित भारत” हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करें।
7 अप्रैल को बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा।
7-12 अप्रैल के बीच बूथ चलो अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-वार्डों में प्रवास करेंगे।
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ होगा।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को गति देने की भी अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मंच पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है।
झारखंड में जंगलराज कायम – डॉ. राय
प्रेसवार्ता में डॉ. राय ने हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड आज अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है। राजधानी से लेकर गांवों तक हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस अपराधियों पर नहीं, बल्कि अपने हक के लिए धरना दे रहे युवाओं पर डंडा चला रही है।
उन्होंने बोकारो की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस की मार से एक युवा की मौत हो गई, जो अत्यंत निंदनीय है। राज्य में बिना चढ़ावा के कोई सरकारी काम नहीं होता और गिरिडीह सहित पूरे प्रदेश में भूमाफिया बेखौफ होकर जमीनों की लूट में लगे हैं।
डॉ. राय ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है और प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल रही है। भाजपा ही एकमात्र विकल्प है जो झारखंड को स्थिरता और विकास की राह पर ला सकती है।