भाजपा नेता साठू ठाकुर ने थामा झामुमो का दामन : मंत्री सुदिव्य सोनू

Advertisements

भाजपा नेता साठू ठाकुर ने थामा झामुमो का दामन :
मंत्री सुदिव्य सोनू

गरीबों के विकास को प्रतिबद्ध है सरकार : मंत्री
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया एवं भाजपा नेता कृष्णलाल ठाकुर उर्फ साठू ठाकुर ने रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पुष्प माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर साठू ठाकुर और उनके सैकड़ों समर्थकों को झामुमो में शामिल कराया।
इस अवसर पर साठू ठाकुर ने कहा कि वे मंत्री सुदिव्य कुमार और झामुमो सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।

मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और पिछड़ों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के पास स्थित झरियागादी और पाठकहीर जैसे इलाकों में अब तक विकास नहीं हुआ, लेकिन जल्द ही इन इलाकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज, सर जेसी बोस विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, सीएम एक्सीलेंस स्कूल, फोरलेन सड़क, बायपास रिंग रोड, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, पीरटांड वृहत सिंचाई योजना, बायोडायवर्सिटी पार्क, चिड़ियाघर, खंडोली व वाटर फॉल का विकास जैसे कई प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों का केसीसी लोन माफ, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी योजनाओं के जरिए सीधे लाभ पहुँचा रही है।
कार्यक्रम को झामुमो के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, नगर सचिव सन्नी रैन, राकेश रंजन, रूपेश रजक, गोपाल विश्वकर्मा, शिवम आजाद और मंगरोडीह की मुखिया आशा देवी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग झामुमो की सदस्यता लेने पहुंचे। इनमें प्रमुख रूप से सुमन सिंह, अवनीश अंशु, बनारसी मरीक, धीरज तांती, गोपाल महतो, राजेन्द्र सिंह, रवि सिंह, सुनिल मरीक, राजू यादव, चंदू यादव, हीरा यादव, ज्योति साव, अजीत ठाकुर, सुदामा महतो, मनोज तांती, सोनू तांती, दीपक राय, रविन्द्र राय, ओंकार राय, अवध राय, संजीत रजक, रंजीत रजक, राजेन्द्र राय, सुरेश तांती, भीखन राय, भोला ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, दुखन पंडित, गौतम स्वर्णकार, शमीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, यशोदा देवी, गौरी देवी, पूजा देवी, कंचन देवी, मीरा कुमारी, उषा देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, श्यामलता देवी, सिलवा देवी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top