
भागा में मिला 30 वर्षीय बबलू का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सड़क जाम
डीजे न्यूज, झरिया (धनबाद) :
झरिया थाना क्षेत्र के झरिया -सिंदरी मुख्य मार्ग पर भागा शुलभ शौचालय (भागा मोड़) के समीप एक आवास में मंगलवार को चांदो रजक के 30 वर्षीय पुत्र बबलू रजक का शव पाया गया। मृत बबलू भागा सुलभ शौचालय में सफाई का काम करता था। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन और नागरिकों ने सड़क पर शव रखकर यातायात अवरूद्ध कर दिया। वे हत्या का आरोप लगा रहे थे। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा मुआवजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने आवागमन बाधित है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृत बबलू के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए।अरबाज उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना के बाद से ही पप्पू फरार है। लोगों के मुताबिक मृत बबलू और पप्पू एक साथ सफाई का काम करता है। शराब के नशे में दोनों के बीच मारपीट हुई थी। पप्पू ने बबलू की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी जान चली ग ई।