बगोदर में इस साल आकर्षण का केंद्र होगा दुर्गा पूजा मेला, भूमि पूजन के साथ तैयारियां अंतिम चरण में

Advertisements

बगोदर में इस साल आकर्षण का केंद्र होगा दुर्गा पूजा मेला, भूमि पूजन के साथ तैयारियां अंतिम चरण में

डीजे न्यूज, श्री प्रसाद बरनाल, बगोदर,गिरिडीह : आगामी दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर बगोदर दुर्गा पूजा समिति ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष पूजा स्थल पर श्रीराम जन्मभूमि की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में डिज्नीलैंड मेला का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

दुर्गा पूजा मेला इस बार बगोदर स्टेडियम में विस्तारित रूप में आयोजित होगा। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, मीना बाजार, भक्ति जागरण और डांडिया का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा।

मेले का उद्घाटन 26 सितंबर को दोपहर 3 बजे बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। वहीं उसी दिन रात्रि 7 बजे रंगोली रास सीजन-2 गरवा का भव्य आयोजन होगा, जिसमें हजारों महिला-पुरुष और बच्चे हिस्सा लेंगे। महानवमी के अवसर पर 1 अक्टूबर को भक्ति जागरण का भी आयोजन होगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष साहू, कोषाध्यक्ष राजेश चौरसिया, सोनू कुमार गुप्ता, राजा चौरसिया, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय चौरसिया, आनंद चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा समेत सैकड़ों भक्त मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top