बगोदर में गूंजेगा शहीदे आजम शेख भिखारी का नाम, शहादत दिवस की भव्य तैयारी

Advertisements

बगोदर में गूंजेगा शहीदे आजम शेख भिखारी का नाम, शहादत दिवस की भव्य तैयारी

डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :

ब्रिटिश गुलामी से देश को मुक्ति दिलाने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों अमर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह की शहादत को भुलाया न जा सके, इसके लिए उनके शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। सोमवार को बगोदर स्टेडियम में आयोजित तैयारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने भावुक अपील करते हुए कहा कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले इन जांबाज योद्धाओं को गुमनामी के अंधेरे में खोने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को स्कूलों व समाज में व्यापक रूप से प्रचारित किया जाए तथा राष्ट्र को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

शहीदों की शहादत दिवस (8 जनवरी) को यादगार बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। समिति ने आम जनता से अपील की है कि बड़ी संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। बैठक की अध्यक्षता नुरुल नबी सिद्दीकी ने की। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी आसिफ अंसारी, सलीम अख्तर, शेख शाहिद, मुमताज अंसारी, अमजद खान, सिकंदर अली, फिरोज आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।यह बैठक शहीदों की विरासत को जीवंत रखने और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top