बगोदर में भीषण हादसा : मछली लदी पिकअप वैन ने बस को पीछे से टक्कर मारी, चालक की मौत, मालिक जख्मी

Advertisements

बगोदर में भीषण हादसा : मछली लदी पिकअप वैन ने बस को पीछे से टक्कर मारी, चालक की मौत, मालिक जख्मी

डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा के पास सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार मछली लदा पिकअप वैन ने यात्रियों से भरी खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वैन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की वजह से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया।

प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।

वैन में दबे चालक की शव को क्रेन के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

मृतक और घायल की पहचान

मृतक वैन चालक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के मोकामा गांव के 40 वर्षीय वजीर अंसारी के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम शमशेर अंसारी है, जो बस का मालिक है।

घटना की वजह

बताया जा रहा है कि बस औंरा के पास खराब हो गई थी और बस मालिक शमशेर अंसारी बस की जांच कर रहा था। इसी दौरान डुमरी की ओर से बगोदर की ओर आ रही मछली लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया। पूर्व विधायक विनोद सिंह भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top