बगोदर के प्रवीण ने यूपीएससी में 837वां रैक लाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन, गांव में मना जश्न 

Advertisements

बगोदर के प्रवीण ने यूपीएससी में 837वां रैक लाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन, गांव में मना जश्न 

डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : झारखंड के बगोदर के सुदूरवर्ती उल्लीबार गांव के लाल प्रवीण कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 837वीं रैंक लाकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव गौरवान्वित है। बुधवार को गोपालडीह स्थित वीणा पाकशाला में प्रवीण कुमार का सहायक शिक्षकों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

कोलकाता से घर लौटते समय रास्ते में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद चौधरीबांध पंचायत और उल्लीबार गांव के ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर उन्हें उनके घर तक ले गए। प्रवीण के घर पर लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है।

प्रवीण कुमार ने अपनी सफलता को गांव और क्षेत्र के युवाओं को समर्पित करते हुए कहा, “यूपीएससी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिसकी चयन प्रक्रिया बेहद कठिन है। ऐसे क्षेत्र से आकर जहां शिक्षा और बुनियादी संसाधनों की कमी है, वहां से सफलता पाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन यह संभव है। अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत लगातार की जाए तो कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है।”

प्रवीण के पिता कामेश्वर मंडल एक सहायक अध्यापक हैं, जिनकी प्रेरणा और सहयोग ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।

इस मौके पर सहायक अध्यापक धानेश्वर महतो, कौलेश्वर ठाकुर, महेन्द्र मंडल, भूनेश्वर महतो, मोहन महतो, गोपाल ठाकुर, राकेश कुमार और पूर्व मुखिया प्रेमचंद साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और शिक्षकगण मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top