बगदाहा में चड़क पूजा, शिवभक्तों ने दिखाई आस्था 

Advertisements

बगदाहा में चड़क पूजा, शिवभक्तों ने दिखाई आस्था 

डीजे न्यूज, राजगंज, (धनबाद) : राजगंज के बगदाहा में चार दिवसीय चड़क पूजा के तीसरे दिन सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। शिवभक्तों ने अपनी पीठ पर कील चुभोकर करीब तीस फीट ऊंचे लकड़ी के खूंटे में परिक्रमा की। ढोल और ढाक की थाप पर शिवभक्त पारंपरिक नृत्य करते हुए मंडप थान की परिक्रमा करते रहे।

विधिवत पूजन के बाद निकाला गया खूंटा

अहले सुबह विधिवत पूजन करने के बाद खूंटे को तालाब से निकाला गया। पर्व के समापन के दिन मंगलवार को इसे पुनः तालाब में सुरक्षित रख दिया जाएगा।

आस्था का प्रतीक है चड़क पूजा

चड़क पूजा में इस बार भी आस्था से लबरेज रवि महतो ने अपने शरीर में दर्जनों कील के अलावा त्रिशूल को चुभो कर भक्तिभाव से आराधना की। इस दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन आंधी और बारिश के कारण श्रद्धालुओं और लोगों को भारी परेशानी हुई।

आयोजकों की सक्रिय भूमिका

चड़क पूजा के आयोजन में अध्यक्ष हलधर महतो, हीरालाल महतो, मुखिया बाबूलाल महतो, पंसस धनंजय प्रसाद महतो, दिलचंद महतो, रामचंद्र महतो, राजू महतो, उमेश महतो आदि सक्रिय रूप से जुटे रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top