



बेटी की डोली उठते नहीं देख पाए पिता, डोली उठने से पहले ही पिता ने दुनिया को कहा अलविदा
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बड़े अरमानों से बेटी की डोली उठाने की तमन्ना जिस पिता ने की थी, वह डोली नहीं उठा सके।जब डोली उठाने की बारी आई उससे पहले ही पिता ने इस दुनिया को अलविदा कहा दिया था। एक तरफ पिता के निधन की सूचना तो दूसरी तरफ बेटी की डोली उठते देख लोग अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। परिवार के लोगों पर तो मानो दुखों का पहाड़ा सा टूट पड़ा हो।
यह ह्रदयविदारक दृश्य था मंगलवार सुबह गोविंदपुर के बहादुरपुर गांव का। बलियापुर के दूधिया पैक्स के प्रबंधक प्रताप सिंह चौधरी (50 वर्ष) का हार्ट अटैक से मंगलवार को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात उनकी पुत्री की शादी थी। अनेक मेहमान घर में आए हुए थे। बारात भी पहुंच चुकी थी। इस दौरान उनके घर पहुंचे कई आगंतुकों से उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की बातें भी कही थी। आधी रात को बेचैनी महसूस होने पर उन्हें धनबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पिता शिशिर सिंह चौधरी सहकारिता विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी इंदू देवी, एक पुत्र एवं एक पुत्री है।
उनके निधन पर बलियापुर के अवकाश प्राप्त पैक्स प्रबंधक सुखीराम महतो, पलानी के पैक्स अध्यक्ष हराधन चौधरी, संतोष सिंह चौधरी, बाघमारा के गणेश महतो, बलियापुर के अरुण महतो, मुकुल चंद्र दास, रघुनाथपुर पैक्स के विजय महतो, सुबलचंद्र महतो, पुरुषोत्तम महतो, मुखिया गणेश महतो, रफीक अंसारी आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इधर पुत्री की विदाई के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

