
बेहतर शिक्षा ग्रहण कर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं : रवि मुंडरी
डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : बंदगांव में प्रखंड स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस के युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि मुंडरी और प्रखंड समन्वयक मंगल सिंह बोदरा ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के महत्व, नेतृत्व की क्षमता, और सतत विकास के बारे में जानकारी देना था।
रवि मुंडरी ने कहा कि आज के युवाओं को समाज की बहुत जरूरत है, और उन्हें अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से बेहतर शिक्षा ग्रहण करने और जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया। मंगल सिंह बोदरा ने कहा कि युवाओं को जागृत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने युवाओं से नशापन की ओर बढ़ने से बचने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि बीमार पड़ने पर या सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल में इलाज कराना चाहिए, और झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में युवक और युवतियां उपस्थित थे, और उन्होंने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा।