बीसीसीएल सीएमडी को शो कॉज करेगा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग 

Advertisements

बीसीसीएल सीएमडी को शो कॉज करेगा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग 

सदस्य आशा लकड़ा ने की घोषणा

डीजे न्यूज, धनबाद : 

धनबाद में आयोजित एक अहम दौरे के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती आशा लकड़ा ने जानकारी दी कि आयोग बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के सीएमडी समीरन दत्ता को शो कॉज नोटिस जारी करेगा। यह नोटिस अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कर्मचारियों से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा बैठक में उनकी अनुपस्थिति को लेकर जारी किया जा रहा है।

श्रीमती लकड़ा धनबाद पहुंचीं थीं ताकि बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर समाधान निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पूर्व में ही बीसीसीएल को बैठक के संबंध में पत्र भेजा गया था। इसके बावजूद बैठक से कुछ समय पूर्व बिना किसी सूचना के बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता का अनुपस्थित रहना गंभीर लापरवाही मानी गई है।

आयोग ने इस रवैये पर नाराजगी जताई है और अब सीएमडी से लिखित रूप में जवाब मांगा जाएगा कि आखिर किस कारणवश वे आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए।

शो कॉज की प्रतिलिपि कोल इंडिया को भी भेजी जाएगी

श्रीमती लकड़ा ने यह भी बताया कि यह शो कॉज नोटिस सिर्फ बीसीसीएल के सीएमडी तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसकी प्रतिलिपि कोल इंडिया लिमिटेड के सचिव और चेयरमैन को भी भेजी जाएगी ताकि मामले की गंभीरता से समीक्षा हो सके।

यह घटनाक्रम न केवल संस्थागत जवाबदेही का प्रश्न खड़ा करता है, बल्कि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के प्रति सरकारी उपक्रमों की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाता है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial