बीसीसीएल में कोयले की गुणवत्ता में सुधार पर जोर

Advertisements

बीसीसीएल में कोयले की गुणवत्ता में सुधार पर जोर

अधिकारियों-कर्मियों को किया गया जागरूक

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :

लोदना क्षेत्र के नौ नंबर साइडिंग में कोयले की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोयला भवन के जीएम राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में माइंस में गुणवत्ता युक्त कोयला उत्पादन जरूरी हो गया है।

कोयले की गुणवत्ता से ही कोयले की मांग बाजार में बढ़ती है। कंपनी का कोयला जितना बिकेगा उतना ही कर्मियों को तथा कंपनी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का भविष्य कोयले की बिक्री पर ही निर्भर है। इसलिए कोयला उत्पादन करना तो लक्ष्य है ही, उससे ज्यादा गुणवत्ता युक्त कोयला उत्पादन करना जरूरी है।

इस मामले में किसी की भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीएम ए के सिन्हा ने उच्च प्रबंधन को भरोसा दिया कि कोयले की गुणवत्ता में निरंतर सुधार की जा रही है। गुणवत्ता के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर एजीएम गुणवत्ता ए के झा, वरीय प्रबंधक विक्रय सीके त्यागी, एंटी एसटी कुजामा पीओ संजीव कश्यप, प्रबंधक अजय कुमार विश्वकर्मा, हरिप्रसाद महतो, एडीशन मौर्या, चौधरी चरण महतो आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top