

बीसीकेयू प्रतिनिधिमंडल ने किया न्यू मधुबन वाशरी का दौरा,
भ्रष्टाचार और घोटाला का परिणाम है घटना: हलधर महतो
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल रविवार को
बीसीसीएल ब्लॉक-2 के न्यू मधुबन वाशरी का दौरा किया। यहां शुक्रवार देर रात नंबर-1 साइलो के धराशायी होने की घटना हुई थी। यूनियन नेता हलधर महतो ने कहा कि यह घटना भ्रष्टाचार और बड़े घोटाले का परिणाम है। बीसीसीएल की संपत्ति और प्राकृतिक संपदा को लूटने का काम हो रहा है। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जाएगी। मौके पर कॉ. सीताराम कर्मकार (अध्यक्ष), चंद्रजय महतो (सचिव), नकुल महतो (उपाध्यक्ष), कपिल पांडे, बैजनाथ यादव, सोखी मांझी, शिव शंकर यादव, रतिलाल महतो, सुरेश महतो, शंकर दास, प्रलाद वर्णवाल, बैजनाथ महतो, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र ब्यास और केदार सिंह मौजूद रहे।
