बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिकता : रामनिवास यादव उपायुक्त ने केंद्रीय पुस्तकालय का किया निरीक्षण, छात्रो से संवाद कर पुस्तकालय की सुविधाओं का लिया जायजा 

Advertisements

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्राथमिकता : रामनिवास यादव

उपायुक्त ने केंद्रीय पुस्तकालय का किया निरीक्षण, छात्रो से संवाद कर पुस्तकालय की सुविधाओं का लिया जायजा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को जिला केंद्रीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा संचालन, पुस्तकों की उपलब्धता, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और शौचालय की सफाई जैसे बिंदुओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। मौके पर छात्र-छात्राओं से संवाद कर पुस्तकालय में बहाल की जाने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों से किताब की जरूरत पर बातचीत की। उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगी परीक्षओं की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

इसके पश्चात पुस्तकालय के समस्त परिसर का भ्रमण कर आधारभूत संरचना से संबंधित विविध जानकारी प्राप्त की। पुस्तकालय भवन के भीतर पुस्तक संग्रह सभागार, पठन सभागार सहित उपलब्ध सभी संसाधनों व उनका प्रयोग आदि का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा पुस्तकालय में संग्रहित विविध पुस्तकों आदि के साथ ही पुस्तकालय में अध्ययन करने आने वाले छात्र-छात्राओं आदि की संख्या से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, गोपनीय प्रभारी कौशिक अप्पू समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top