
बारिश ने छीना एक और गरीब का आशियाना, मिट्टी का घर ढहा, मलवे में दबकर पिता-पुत्री जख्मी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
करमाटांड़ आमटांड़ टोला के मोहन सोरेन के मिट्टी का घर शनिवार को बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। घटना में मिट्टी के मलवे में दबने से गृहस्वामी मोहन एवं उनकी 14 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी जख्मी हो ग ए। दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर करवाया गया है। घर धराशायी होने के समय मोहन व लक्ष्मी घर के अंदर बैठे हुए थे। अचानक मिट्टी का घर भराभराकर ढह गया। दोनों को घर से बाहर निकलने का मौका भी नहीं और मलवे की चपेट में आ ग ए। सूचना पाकर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो करमाटांड़ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ झामुमो के युवा नेता व 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू भी थे। मालूम हो कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार को क्षेत्र कुसबेरिया निवासी आनंद टुडू के मिट्टी का मकान धराशाही हो गया था। मलवे की चपेट में आने से गृह मलिक आनंद टुडू घायल हो गया था, जबकि गाय की मौत हो ग ई थी। इलाज के लिए आनंद को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम विधायक चंद्रदेव उनके घर भी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली।