Advertisements

बारिश का कहर, बलियापुर में कच्चा मकान व दीवार ढहने का सिलसिला जारी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
लगातार हो रही बारिश से बलियापुर के ग्रामीण इलाके में मिट्टी के कच्चे मकान के ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को सिंदूरपुर गांव के कमरुद्दीन अंसारी के मिट्टी के घर का दीवार धराशायी हो गया। इसी प्रकार बेड़ा नियामतपुर गांव के अब्दुल जब्बार एवं कुसबेरिया के मलिक टोला की सविता देवी की मिट्टी के घर का दीवार भी बारिश के कारण ढह गया। बारिश से कच्चा घर एवं दीवार के गिरने से लोगों के समक्ष रहने की समस्याएं उत्पन्न होने लगी है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।