Advertisements

बंगारो से नवादा पथ पर पुल का विधायक मथुरा ने किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के जीतपुर पंचायत अंतर्गत बंगारो से नवादा पथ पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले पुल निर्माण कार्य का गुरुवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से पुल निर्माण कार्य की मांग थी जिसे पूरा किया जा रहा है। पुल निर्माण कार्य से हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, प्रमुख मालती मरांडी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, बीस सूत्री अध्यक्ष इंदर लाल बास्की बसंत महतो, संवेदक प्रकाश चौधरी, विक्रम भारद्वाज, आनंद महतो, महेश्वर बास्की, सागर ओझा, श्रवण टुडू आदि उपस्थित थे।