बंदगांव में अबुआ आवास लाभुकों के साथ बीडीओ ने की बैठक, आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

Advertisements

बंदगांव में अबुआ आवास लाभुकों के साथ बीडीओ ने की बैठक, आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

डीजे न्यूज, बंदगांव(पश्चिमी सिंहभूम) : बंदगांव प्रखंड के घाटी नीचे छह पंचायत के अबुआ आवास लाभुकों के साथ कराईकेला पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी रीचा क्रिस्टिना इंदवार ने बैठक की। बैठक में बीडीओ ने लाभुकों से आवास निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया और कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें आवास का पैसा लौटाना पड़ सकता है।

आवास निर्माण के लिए चार किस्तों में मिलता है पैसा

बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को आवास निर्माण के लिए चार किस्तों में दो लाख रुपये और मनरेगा से मजदूरी के लिए 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने लाभुकों से कहा कि वे आवास निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि वे अपने नए घर में रह सकें।

बैठक में उपस्थित थे ये लोग

बैठक में बीएओ लाल सिंह भूमिज, प्र. साख्यिकी पदाधिकारी सदानन्द होता, आवास कोडिनेटर अमीत गुप्ता, पंचायत सचिव हृसीकेश नायक, अभिमन्यु बारिक, नसीम अहमद, लाल बाबू दास, सुरज कालिन्दी, कमलदेव प्रधान, राकेश महतो, रविचन्द्र गोप और आबुआ आवास के लाभुक उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial