बंचिंग मामले पर डीईओ से हुई सार्थक वार्ता, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन

Advertisements

बंचिंग मामले पर डीईओ से हुई सार्थक वार्ता, शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन

डीजे न्यूज, जमशेदपुर : 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई का प्रतिनिधिमंडल आज जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे से मिला और बंचिंग से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शिक्षक नेता सुनील कुमार ने किया।

वार्ता के दौरान बंचिंग लाभ से वंचित शिक्षकों की समस्याएं, वेतन भुगतान में हो रही देरी और वित्त विभाग द्वारा जारी अस्पष्ट निर्देशों को लेकर चिंता जाहिर की गई। संघ की ओर से कहा गया कि शिक्षकों को उनका वाजिब हक शीघ्र मिले, ताकि लंबे समय से वेतन लाभ का इंतजार कर रहे शिक्षकों को राहत मिल सके।

डीईओ ने दिया शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन

जिला शिक्षा अधीक्षक श्री पांडे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बंचिंग से संबंधित मुद्दों पर विभागीय स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में इस विषय पर ठोस निर्णय लिया जाएगा और वेतन भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए वे स्वयं प्रयासरत हैं।

वार्ता में विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक और शिक्षक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में मांग की कि शिक्षकों के हितों की अनदेखी बंद की जाए और लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो।

इस सकारात्मक वार्ता से शिक्षकों के बीच आशा जगी है कि जल्द ही उनके आर्थिक अधिकारों को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top