बालिकाओं की शक्ति का प्रदर्शन : गिरिडीह में कन्या पूजन व शौर्य रैली का भव्य आयोजन

Advertisements

बालिकाओं की शक्ति का प्रदर्शन : गिरिडीह में कन्या पूजन व शौर्य रैली का भव्य आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन विभाग द्वारा संचालित शस्त्र पूजन एवं आत्मबल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 अप्रैल को विवाह भवन, गिरिडीह में कन्या पूजन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आत्मबल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कुल 72 बालिकाओं को विधिवत पूजन कर ओढ़नी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह का उद्देश्य बालिकाओं के आत्मबल, अनुशासन एवं क्षमता को सामाजिक मंच प्रदान करना और नारी शक्ति को सम्मानित करना था। आयोजन की संयोजिका पूनम बरनवाल, जो कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली सदस्य हैं, ने कहा, “जब बेटियों को स्नेह, सम्मान और दिशा मिलती है, तब वे समाज में परिवर्तन लाती हैं। यह ओढ़नी उनके प्रति हमारे विश्वास का प्रतीक है।”
पूजन के उपरांत विवाह भवन से टावर चौक तक शौर्य रैली निकाली गई। इस रैली में बालिकाएं पारंपरिक वेशभूषा में स्कूटी और बुलेट बाइक पर सवार होकर अनुशासित ढंग से नगर भ्रमण करते हुए पहुँचीं। टावर चौक पर पहुँचकर उन्होंने तलवार और दंड संचालन का प्रदर्शन कर अपने आत्मबल और प्रशिक्षण का सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे देख नागरिकों में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर बालिकाओं के माता-पिता, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बालिकाओं के साहस, अनुशासन और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम को नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया।
प्रशिक्षण में शस्त्र प्रशिक्षक श्री सोनू कुमार का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन में बालिकाओं ने शस्त्र संचालन की विधियाँ सीखीं।
यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति में कन्या के सम्मान की परंपरा को पुनर्जीवित करता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि सशक्त बेटियाँ ही देश का भविष्य हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top