बाल विवाह, जेंडर समानता एवं यौनिकता पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Advertisements

बाल विवाह, जेंडर समानता एवं यौनिकता पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न

डीजे न्यूज, महुदा (धनबाद): संविधान निर्माता, बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के जयंती के अवसर पर सोमवार को झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के कार्यालय ममता कुंज कंचनपुर, महुदा में क्षमता वर्धन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  ट्रस्ट द्वारा दसरा के सहयोग से आयोजित शिविर में बाल विवाह, जेंडर समानता एवं यौनिकता पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है। शिविर का उदघाटन बाबा साहेब के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी एवं ट्रस्ट की सचिव हलीमा एजाज ने संयुक्त रूप से किया। 

समतामूलक समाज का निर्माण

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि बाबा साहेब चाहते थे कि समतामूलक समाज का निर्माण हो।  उनके द्वारा बनाए गए संविधान से ही आज देश के शासन का संचालन किया जा रहा है। 

जागरूकता से ही बाल विवाह, यौन हिंसा पर रोक संभव

कार्यशाला में सचिव हलिमा एजाज ने कहा कि हमारी संस्था धनबाद जिला में बाल विवाह, बाल यौन हिंसा, बाल तस्करी, जेंडर हिंसा रोक पर सघन जागरूकता का कार्य कर रही है।

बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष शंकर रवानी ने जेंडर हिंसा, बाल यौन हिंसा, बाल तस्करी रोक पर कानूनी जानकारी कार्यकर्ताओं को दिया।

ये थे मौजूद 

कोषाध्यक्ष विनोद महतो, जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी, सीता कुमारी, मुमताज़ अंसारी, चंदा कुमारी, पूजा महतो, पूजा कुमारी, कविता कुमारी , चिंता कुमारी आदि उपस्थित थे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top