
बाल मेला में बच्चों ने किया रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन
मध्य विद्यालय लालबाजार में बाल मेला का आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
डीजे न्यूज, बंदगांव, चाइबासा : कराईकेला पंचायत के मध्य विद्यालय लालबाजार में आज एस्पायर संस्था के सहयोग से बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल महतो ने किया।
बाल मेला में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अनिल महतो ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में अपार प्रतिभा होती है, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिलने के कारण वे अपनी कला को प्रदर्शित नहीं कर पाते। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।” उन्होंने एस्पायर संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
बाल मेला में बच्चों के लिए गणित रेस, जीके रेस, रंगोली, चित्रकला, मिट्टी के खिलौने बनाना, पेपर क्राफ्ट, म्यूजिकल चेयर, डांस, गाना, चम्मच रेस, बैलून रेस, नाटक और भाषण प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। बाल मेला में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक, विद्यालय के शिक्षकगण और एस्पायर संस्था के कर्मी भी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम में बच्चों में जोश और उत्साह देखने को मिला।