



बाल दिवस पर तिसरी में धूम, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बाल दिवस के अवसर पर तिसरी में विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीपीएस स्कूल, प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय तिसरी, प्लस टू बरमसिया हाई स्कूल और आर्या पब्लिक स्कूल तिसरी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
डीपीएस स्कूल में आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, स्कूल के डायरेक्टर शशिकांत चौधरी और प्रिंसपल जन्मजय प्रियदर्शी ने किया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और व्यंजनों का स्टॉल लगाया।
प्लस टू अग्रवाला उच्च विद्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने नारे लगाए और सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और लोगों को बाल दिवस के महत्व के बारे में बताया।