Advertisements



बड़की बौआ में जिम का शुभारंभ
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): टूंडी विधानसभा के बड़की बौआ में मंगलवार को जिम का उद्घाटन झामुमो के युवा नेता दिनेश महतो ने फीता काटकर किया। जिम बड़की बौआ निवासी नंदू सिंह का है। मौके पर ईस्ट बसुरिया के थाना प्रभारी रूपेश दुबे, मानव अधिकार प्रोटेक्शन के प्रदेश सचिव सुदिष्ट कुमार , प्रदेश संगठन मंत्री संगीत सिंह, करण सिंह, महेंद्र सिंह, साधु महतो, राकेश शर्मा, पंकज कुमार, भोला आदि थे।