
बाबूलाल की भतीजी का जन्म प्रमाण पत्र के लिए पांच हजार मांगने वाले अधिवक्ता की शिकायत बार काउंसिल से करेगा प्रशासन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में एक अधिवक्ता पर अनुचित मांग का आरोप लगाया गया है। अनुमंडल न्यायालय, खोरीमहुआ में प्रैक्टीस करने वाले अधिवक्ता उदित कुमार अम्बष्ट पर आरोप है कि उन्होंने तिसरी प्रखंड के राधे श्याम मरांडी से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 5000 रुपये की मांग की। यह जन्म प्रमाण पत्र नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की भतीजी के लिए बनाया जा रहा था।
अनुमंडल पदाधिकारी का बयान
अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ ने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक कागजातों के साथ ऑनलाइन आवेदन स्थानीय नगर निगम, नगरपालिका, पंचायत कार्यालय या सरकारी अस्पताल में किया जाता है जो 21 दिनों में प्राप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं लिया जाता है।
कार्रवाई की जाएगी
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अधिवक्ता के खिलाफ झारखंड राज्य बार काउंसिल को पत्राचार कर अधिवक्ता पर गैर-विधिक कार्यों में संलिप्त होने और आम नागरिकों से अनुचित व मनमाने तरीके से धन की मांग किए जाने संबंधी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु सूचित किया जाएगा।
आम नागरिकों से अपील
अनुमंडल पदाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी को भी अधिवक्ताओं या किसी अन्य विधिक पेशेवर के द्वारा किसी प्रकार की अनुचित मांग या व्यवहार का सामना करना पड़े, तो वे तुरंत इसकी सूचना संबंधित अंचल या प्रखंड कार्यालय अथवा अनुमंडल कार्यालय को दें, ताकि त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने कार्यों के लिए सीधा संबंधित कार्यालय में संपर्क करना चाहिए, न कि किसी अन्य बाहरी व्यक्तियों से।