बाबूलाल के बेटे सनातन मरांडी ने पचम्बा में बांटे कंबल 

Advertisements

बाबूलाल के बेटे सनातन मरांडी ने पचम्बा में बांटे कंबल 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बीच मानवता और संवेदना की मिसाल पेश की गई। गिरिडीह के पचम्बा क्षेत्र के वार्ड संख्या–01 में समाजसेवी पवन कंधवे के नेतृत्व में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के पुत्र सनातन मरांडी द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 100 कंबलों का वितरण किया गया। इस पहल से ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत मिली और समाज में सहयोग एवं करुणा का संदेश गया।

कंबल मिलने के बाद लाभुकों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे अनुकरणीय बताया।

कार्यक्रम के दौरान सनातन मरांडी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान तक मदद पहुँचाना उनका कर्तव्य है और आगे भी ऐसे जनसेवा कार्य जारी रहेंगे।

वहीं आयोजक पवन कंधवे ने बताया कि यह सेवा अभियान लगातार जारी रहेगा और जो लोग इस बार वंचित रह गए हैं, उन्हें भी जल्द कंबल उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में रवि डालमिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और पुरुष उपस्थित रहे और सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top