
























































अटल स्मृति सम्मेलन आज, जमुआ में सुशासन दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रम
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, झारखंड राज्य के निर्माता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे जमुआ विधानसभा क्षेत्र के खरगडीहा स्थित गौशाला परिसर में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय तथा जमुआ विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंजू कुमारी की उपस्थिति रहेगी।
पार्टी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सम्मेलन के माध्यम से वाजपेयी के जीवन, उनके आदर्शों, सुशासन के मॉडल और देश-प्रदेश के विकास में उनके योगदान पर चर्चा की जाएगी।
जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने जमुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।




