Advertisements


























































अटल स्मृति दिवस पर धनबाद विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कल

विधायक राज ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर मंगलवार को धनबाद के जगजीवन नगर में धनबाद विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी का जायजा लेने सोमवार को विधायक राज सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने हेतु संबंधित कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर सत्येंद्र ओझा, राजेश गुप्ता, निर्मल प्रधान, मंडल अध्यक्ष हुल्लास दास, राजाराम दत्ता, संतोष सिंह, मनीष पांडेय, सदानंद वर्णवाल, अमरजीत कुमार, शंभू सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।



