अटल क्लीनिक का नाम बदलने पर भाजपाइयों में उबाल, विरोध मार्च निकाल सीएम का पुतला जलाया 

Advertisements

अटल क्लीनिक का नाम बदलने पर भाजपाइयों में उबाल, विरोध मार्च निकाल सीएम का पुतला जलाया

डीजे न्यूज, धनबाद:

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्थापित अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने पर भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। हेमंत सरकार द्वारा उठाए ग ए इस कदम के खिलाफ भाजपाइयों ने शुक्रवार को कंबाइंड बिल्डिंग चौक से विरोध मार्च निकाला। रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। नेतृत्व धनबाद विधायक राज सिन्हा कर रहे थे। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, अटल का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे का नारा लगा‌‌ रहे थे।  विधायक राज ने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार के राजनीतिक संकीर्णता और जन भावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता उजागर करता है। सरकार का यह कृत्य केवल अटल  का अपमान नही है बल्कि झारखंड के करोड़ों लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ भी है। विधायक ने अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम पुनः स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि  अटल केवल एक नाम नहीं विचार हैं और विचारों को कोई मिटा नहीं सकता। विधायक ने कहा कि झमुमो- कांग्रेस – राजद गठबंधन की सरकार निम्न स्तरीय राजनीति करते-करते अब ऐसे इंसान से भी नफरत करने लगी है, जिन्होंने आदिवासी समाज को पहचान दिलाने के लिए झारखंड को अलग राज्य बना दिया। महज मिशनरियों के चंद वोटो के लिए षड़यंत्र रचने का कार्य यह सरकार कर रही है। मौके पर

जिला उपाध्यक्ष बीरेंद्र हाँसदा, जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी, रीता प्रसाद, पंकज सिन्हा, पुरुषोत्तम रंजन, मुकेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, सन्नी रवानी, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, जगबंधु मंडल, शंभु सिंह, मुकेश सिंह, शंभु सिंह, उमेश सिंह, अरुण सिंह, मनोज सिंह भवानी, बेबी यादव, चनेश्वर यादव उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top