

























































अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु के पिताजी से मिले डीसी

प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता करने का दिया भरोसा
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार संध्या अपने आवासीय कार्यालय में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से चोरी हुए नवजात शिशु के पिताजी से मुलाकात की।
उपायुक्त ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने नवजात शिशु के पिता सलिकराम मरांडी से पूरे घटनाक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उनकी जरूरतें पूछी। साथ ही परिवार को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया।
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी हो होना अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रबंधक से बात की। साथ ही कहा कि एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक वृहद कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी कोई भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने नवजात शिशु के पिता एवं उनके रिश्तेदारों को गर्म कपड़े एवं कंबल भी प्रदान किए।
मौके पर रमेश टुडू, नवजात शिशु के पिता सलिकराम मरांडी, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया, सुरक्षा नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रबंधक डॉ शेखर सुमन, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, मीना हेंब्रम मौजूद थे।



