Advertisements

असंगठित मजदूरों का आंदोलन स्थगित
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल ब्लॉक क्षेत्र के महाप्रबंधक के साथ हुई वार्ता के बाद अम्बे आउटसोर्सिंग में प्रस्तावित चक्का जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। उक्त जानकारी कन्हाई चौहान ने खोखी बिगहा बस्ती में शुक्रवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों के चार माह की बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन का आह्वान किया था। आंदोलन को देखते हुए मजदूरों को दो माह का वेतन भुगतान किया गया साथ ही 15 दिनों शेष राशि देने का आश्वासन दिया है। शंकर बेलदार, बंटी अंसारी, सुभाष कुमार, हैदर, आजाद खान, साबो देवी, सीतवा देवी, समनी देवी, कलावती देवी आदि शामिल थे।