अपराध की योजना बनाते एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा लोडेड कट्टा बरामद, बाइक जब्त

Advertisements

अपराध की योजना बनाते एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा

लोडेड कट्टा बरामद, बाइक जब्त

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना के सभागार में सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा की झरिया विधानसभा क्षेत्र के दो अलग अलग क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को धर दबोचा गया है।

उन्होंने कहा की झरिया थाना के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भुतगड़िया चौक पर अपराध की योजना बना रहे राजकुमार को एक लोडेड कट्टा के साथ पकड़ा है। उसकी पल्सर संख्या  जेएच 10 सी सी जेड 2849 को जब्त कर लिया है। राजकुमार को झरिया थाना कांड संख्या 305/25 के तहत जेल भेज दिया है। राजकुमार के खिलाफ पूर्व में भी झरिया थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीएसपी ने कहा की अपराध की योजना को अंजाम देने के लिए भौंरा स्थित उर्दू  विद्यालय के निकट एक बन्द घर में चार जिंदा बम रखा गया था। भौरा ओपी प्रभारी को सूचना मिली तो छापामारी कर सभी जिंदा बम को बरामद कर लिया गया है। वही मकान मालिक एक युवक इनसाना उदीन अंसारी को गिरफ्तार कर जोड़ापोखर कांड संख्या 137/25 के तहत जेल भेज दिया गया है।

ज्ञात हो की एक सप्ताह पूर्व  ग्रामीण एवं पूर्व पार्षद  के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों गुट में टकराव की स्थिति बनी हुई है। घटना की पुनरावृत्ति के लिए भी हथियार का जखीरा जुटाया जा रहा है। पुलिस को भनक लगी तो छापामारी कर पकड़ लिया गया है।

अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज देने के बाद पुलिस ने राहत की सांस लिया है।

प्रेस वार्ता में जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, सर्कल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन आदि शामिल है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top