अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टुंडी में नारी शक्ति का जलवा

Advertisements

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टुंडी में नारी शक्ति का जलवा

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :

नेहरू युवा केंद्र धनबाद और डायमंड्स ऑफ टुंडी (डॉट) संघ के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को टुंडी प्रखंड में नारी शक्ति फिटनेस रन, कविता पाठन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15 से 22 वर्ष की आयु वर्ग की 25 बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विजेता बालिकाओं को किया गया सम्मानित

नारी शक्ति फिटनेस रन में लीलावती कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया। कुमकुम मंडल ने दूसरा और सुनीता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता पाठन प्रतियोगिता में अदिति कुमारी ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोहा।

चित्रांकन प्रतियोगिता में सोनाली, रीमा और लक्ष्मी ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया और सम्मान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम

कार्यक्रम में डॉट संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश, रेफरी सह सदस्य विकास मरांडी, शारीरिक शिक्षिका संध्या कुमारी और टुंडी की मुखिया रेखा देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश ने कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top