अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर विशेष शिविर 21 नवंबर को

Advertisements

अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर विशेष शिविर 21 नवंबर को

डीजे न्यूज, धनबाद: वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), भारत सरकार के निर्देशानुसार धनबाद जिले में अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के उद्देश्य से जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन 21 नवंबर (शुक्रवार) को किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे उत्सव भवन, कला भवन के सामने, लुबी सर्कुलर रोड में किया जाएगा।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। वे लोगों को अपने बैंकों में पड़े निष्क्रिय या अनुपयोगी खातों, सावधि जमा, पीपीएफ और अन्य जमा योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे तथा इन खातों से जुड़ी धनराशि की प्राप्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को उन जमा राशियों के बारे में जागरूक करना है जो लंबे समय से उनके या उनके परिजनों के बैंक खातों में निष्क्रिय पड़ी हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने पुराने खातों, जमा योजनाओं या मृतक परिजनों के खातों से संबंधित जानकारी लेकर इस शिविर में पहुँचें और योजना का लाभ उठाएँ।

उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता की पूंजी पुनः सक्रिय वित्तीय प्रणाली में लौट सकेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top