

अनफिट डंपरों पर चलेगा डंडा, तिरपाल से ढककर ही होगी कोयला ढुलाई : उपायुक्त रवि आनंद
चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न
डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन, पुलिस एवं चितरा कोलियरी प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बिंदापाथर थाना क्षेत्र में डंपर चालक, वाहन मालिक और CISF के बीच हालिया झड़प की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कई डंपरों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है और उनका पंजीकरण भी मान्य नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने कोलियरी प्रबंधन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अनफिट वाहनों से कोयला परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और यदि ऐसा पाया गया तो जिला प्रशासन कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि कोयला का परिवहन तिरपाल से ढककर ही किया जाए, खुले में ढुलाई पर सख्ती बरती जाए।
साथ ही महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और वाहन मालिकों के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति स्पष्ट करें ताकि सभी पक्षों के साथ समन्वय बनाकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, डीएसपी जामताड़ा विकास आनंद लांगुरी, डीएसपी नाला मनोज कुमार महतो और चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
