Advertisements


























































अनाथ बच्चों संग समाजसेवी ने मनाई होली, किया भोजन एवं वस्त्र वितरण

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : पूर्वी टुंडी के पोखरिया स्थित अनाथ विद्यालय में शनिवार को समाजसेवी श्यामू राम ने होली के अवसर पर बच्चों के साथ खुशियां बांटी। उन्होंने न सिर्फ बच्चों के साथ रंग खेला, बल्कि उनके बीच अल्पाहार, भोजन और वस्त्र का भी वितरण किया।
इस अवसर पर बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक होली खेली और खुशी जाहिर की। समाजसेवी श्यामू राम ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम और आपसी सौहार्द्र का त्योहार है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही इस पर्व की सच्ची भावना है।
विद्यालय प्रशासन और बच्चों ने उनके इस पहल की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।



