अग्रसेन जयंती पर दिखी संस्कृति और सामाजिक एकता की झलक

Advertisements

अग्रसेन जयंती पर दिखी संस्कृति और सामाजिक एकता की झलक

अग्रवाल समाज गिरिडीह के समारोह का आकर्षण का केंद्र रहा महिलाओं के लिए आयोजित गेम शो “गेसिंग द नंबर” 

अग्रेसन सेवा संघ ने भी धूमधाम से मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से होटल संगम गार्डन में अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना से हुई।

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के 35 से अधिक बच्चों ने मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

महिलाओं के लिए आयोजित गेम शो “गेसिंग द नंबर” कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। विजेता महिलाएं उपहार पाकर बेहद उत्साहित दिखीं।

वहीं आर्थिक सहयोगकर्ताओं के बीच लक्की ड्रा कराया गया, जिसमें 11 विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। समारोह का संचालन अध्यक्ष अरविंद कुमार और शालिनी अग्रवाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रमोद अग्रवाल ने दिया।

आयोजन को सफल बनाने में विजय लाल, अनिल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रंजीत मोदी, अजित मोदी व डॉ. प्रभात अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में गणेश अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, कृष्णनंदन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, उमेश अग्रवाल समेत सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए।

इधर, अग्रेसन सेवा संघ ने भी महाराज अग्रसेन जयंती पर सोमवार को प्रभात फेरी निकाली। अग्रसेन चौक स्थित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद दिनभर पूजा-पाठ, अन्नपूर्णा प्रसाद वितरण और शाम को श्याम मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रभात फेरी में अग्रेसन सेवा संघ के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव राकेश मोदी, संतोष पोद्दार, मुकेश जालान, रवि कयाल, मनोज जालान, मोहन जालान सहित संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top