Advertisements




अगलगी से हजारों की संपत्ति जलकर राख

डीजे न्यूज, कतरास (धमबाद) :कतरास थाना क्षेत्र के आनंद मोहल्ला निवासी राजेंद्र साव के घर पर शनिवार को आग लग ग ई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अगलगी से हजारों रुपये मूल्य के घरेलू सामान जलकर राख हो गया। दमकल गाड़ी आने के पहले ही मोहल्ले वालों ने आग पर काबू पा लिया था। भुक्तभोगी राजेंद्र का पुत्र निजी व्यवसाय करता है। लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के बाद आग काफी तेजी से फैल रही थी। घटना के समय घर के अंदर कोई भी सदस्य नहीं थे।
