Advertisements



अगलगी की घटना में बीस हजार की संपत्ति जलकर राख
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग के किनारे डिगवाडीह बाजार स्थित परचून दुकान में शॉट सर्किट से आग लग गई। घटना में 20 हजार की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है।
दुकान मालिक जितेन्द्र ठाकुर ने बताया की दुकान का लाइट जलते हुए छोड़ कर वजह वह घर चला गया था। रात एक बजे सूचना मिली की दुकान में आग लगी है। घटना की खबर पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता एवं दमकल की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाया।
