अध्यक्ष के लिए प्रकाश सहाय, महासचिव के लिए अजय सिन्हा

Advertisements

अध्यक्ष के लिए प्रकाश सहाय, महासचिव के लिए अजय सिन्हा

समेत 22 अधिवक्ताओं ने किया नामांकन 

गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। तीसरे दिन शुक्रवार को अलग-अलग पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया है। नामांकन को लेकर दिनभर अधिवक्ता संघ भवन में गहमागहमी का माहौल रहा।

अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय एवं सुखेदव भाष्कर ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए विशाल आनंद व बालगोबिंद साहू, महासचिव पद के लिए अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू व दशरथ प्रसाद, सचिव प्रशासन पद के लिए पंचानन कुमार मुनी, सचिव लाइब्रेरी पद के लिए सुभानिल सामंता व शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिन्हा व तुलसी महतो, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेश राणा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए बिनोद यादव, विनोद पासवान, चंदन कुमार सिन्हा, पवन कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, सदाकत अली, प्रियांशु शेखर समेत अन्य ने नामांकन का पर्चा भरा है। 22 नवंबर नामांकन का अंतिम दिन है। अंतिम दिन चुन्नूकांत समेत कई लोगों के विभिन्न पदों पर नामांकन की संभावना है। अब तक विभिन्न पदों के लिए कुल 35 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है।

बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ के कुल 16 पदों के लिए 6 दिसंबर को 1032 अधिवक्ताओं द्वारा अपने मतदान का प्रयोग किया जायेगा। अब तक संघ के विभिन्न 16 पदों के लिए 52 नामांकन के पर्चे खरीदे गए हैं। नामांकन 22 नवंबर तक चलेगा। 24 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 नवंबर को नाम वापसी अंतिम तिथि निर्धारित है। 6 दिसंबर को मतदान होगा और उसके बाद देर शाम मतगणना होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top